Last modified on 29 नवम्बर 2014, at 14:18

अनुनय / शशि पाधा

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:18, 29 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशि पाधा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कुछ कहो, कुछ तो सुना
गीत कोई गुनगुनाओ।

बिन कहे और बिन सुने ही
रात आधी हो गई
मौन के आकाश में हर
आस मेरी खो गई

छेड़ दो न सुर सुरीले
राग कोई ऐसा गाओ।

भोर होने को अभी दो -
चार पल बाकी पड़े हैं
यह घड़ी संवारने को
दीप ले जुगनूँ खड़े हैं

रोक लो न यह प्रहर
चाँद को तुम ही मनाओ।

साधना में लीन सी
मौन ये चारों दिशाएँ
रात की कालिमा में
मौन जलती तारिकाएँ

थाम लो न हाथ मेरा
रात को कुछ तो सजाओ।

गीत कोई गुनगुनाओ!!!