Last modified on 22 दिसम्बर 2014, at 18:01

स्मृतिहीन / नीलोत्पल

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:01, 22 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीलोत्पल |अनुवादक= |संग्रह=पृथ्वी...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं बैठा हूं छत पर
स्मृतिहीन

नहीं नक्षत्रों की बरसती रोशनियां
उजाले और अंधेरे के मुखौटे नहीं
भीड़ नहीं, दखल नहीं
यंत्रणा, संताप नहीं

मैं बैठा हूं खामोश

मैं नहीं चाहता आना
जब सड़कों से गुज़र रही हां टोलियां
वहां सिर्फ़ आश्वासन हैं

अगर तुम मुझे नहीं देख रहे हो तो
मैं ख़ुश हूं

मैं ख़ुश हूं
क्योंकि मैं हर बार वह नहीं हो सकता
जो तुम मुझे दिखाना चाहते हो

आज हम विकल्प और उम्मीद की
बात नहीं करेंगे

अगर ये सड़कें किसी तरह खत्म हां
तो हम अपने रास्ते पर होंगे

क्या तुम मुझे अकेला छोड़ोगे
मैं लौटना चाहता हूं
अपनी याददाश्त के साथ