Last modified on 26 दिसम्बर 2014, at 17:15

राजकुमार / अरविन्द कुमार खेड़े

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:15, 26 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द कुमार खेड़े |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

राजकुमार...
भद्र पुरुष होते हैं.
वे प्रायः
शांत और चुप रहते हैं.
अपनी प्रजा की खुशहाली का
पूरा ध्यान रखते हैं.
किसी को सताते नहीं.
माँ से सुना है-
वे जो बोलते हैं
वह फरमान होता है.
दर्ज हो जाता है इतिहास में.
अपने राज्य को
बाहरी आक्रमण से बचाने के लिए
वे जब करते हैं
युद्ध का शंखनाद
करते हैं आव्हान
एक तरह से
फरमान ही होता है.
या अपने राज्य की भलाई के लिए
लगान चुकाने की करते हैं अपील
एक तरह से फरमान ही होती है.
राजकुमार जो बोलते हैं
वह फरमान होता है.