Last modified on 13 जनवरी 2015, at 21:06

तुम्हारी स्मृतियों के हरे भरे जंगल में / आयुष झा आस्तीक

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:06, 13 जनवरी 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आयुष झा आस्तीक |अनुवादक= |संग्रह= }} ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम्हारी स्मृतियों के
हरे भरे जंगल में भुतला कर
बौखते रहना पसंद है मुझे।

वैसे भी मैं
स्वाभाव से घुमक्कर हूँ
विचरना पसंद है मुझे
खानाबदोश की तरह।
इस जंगल में जहाँ से मैंने
चलना शुरू किया था
शाम को पुनः लौट आता हूँ मैं
वहीं उसी जगह
घूमते भटकते वृक्षों पर
इंतजार लिखते हुए।

मेरे पद चिन्हों पर
सँभलती लड़खड़ाती हुई
इंतजार को मिटाती हुई
एक बरसाती नदी
रात भर
तैरना सिखलाती
रहती है मुझे...
जो रोज सुबह मर जाती है
मेरे वियोग में छटपटाते हुए
जीवित होती है वह
पुनः सूरज ढलने के बाद
जब लौटने लगता हूँ मैं

शाम को गिलहरियों में
चिट्ठीयां बाँट कर ...
जब रोज मुरझाने लगता हूँ मैं
वृक्षों पर इंतजार लिखते हुए।
तंग आ गया हूँ मैं
इस डैयनयहवी नदी से
जो मर कर भी
नही मरती है कभी
तैरना सिखलाती रहती है
यह मुझे तुम्हारा वास्ता देकर।

देखो!
नही सीखना है मुझे तैराकी
नही बनना है मुझे गोताखोर।
मैं डुबकियाँ लगाता तो हूँ
हाँ मैं गर लगाता
भी हूँ डुबकियां!
तो सिर्फ डूबना और
हाँ बस डूब जाना ही
महज उद्देश्य है मेरा...

सुनो!!
दरअसल मैं डूब कर
पहुँचना चाहता हूँ तुम तक
वहाँ मैं पहुँच कर
डूबना चाहता हूँ
तुम्हारी आँखों में ...
मैं चूमना चाहता हूँ
गिलहरियों को
वो गिलहरियां जो
फुदकती रहती है
तुम्हारी पिपनीयों पर
इंतजार को कुतरते हुए।

तुम्हारी स्मृतियों के
हरे भरे जंगल में विचरते हुए।
मैं देखता हूँ आसमान से
गिलहरीयों को बरसते हुए ..
मैं देखता हूँ बारिश में
एक नदी को सिहरते हुए ....