हिंदुस्तान / अनवर

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:39, 2 मई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKCatKavita}} {{KKAnthologyDeshBkthi}} <poem> आज़ाद होगा अब तो हिंदोस्तां...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज़ाद होगा अब तो हिंदोस्तां हमारा,
बेदार हो रहा है हर नौजवां हमारा।

आज़ाद होगा अब तो हिंदोस्तां हमारा,
है खै़रख़्वाहे-भारत खुर्दो-कलां हमारा।

वे सख़्तियां फ़लक की, बे आबो-दाना रहना,
कै़दी का फिर ये कहना, हिंदोस्तां हमारा।

इक क़त्ले-सांडर्स पर, देना सज़ाएं उनको,
रोता है लाजपत को, हिंदोस्तां हमारा।

बीड़ा उठा लिया है, आज़ादियों का हमने,
जन्नत निशां बनेगा हिंदोस्तां हमारा।

सोजे-सुख़न से अपने, मजनूं हमें बना दे,
बच्चों की हो ज़बां पर, हिंदोस्तां हमारा।

इक बार फिर ये नग़मा ‘अनवर’ हमें सुना दे,
हिंदी हैं हम, वतन है हिंदोस्तां हमारा।

रचनाकाल: सन 1930

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.