Last modified on 16 जून 2015, at 18:18

हिन्दी / मुकुटधर पांडेय

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:18, 16 जून 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकुटधर पांडेय |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हिन्दी! तेरा है बड़ा हम सबको अभिमान
बनी हुई दिन रात है, हमको तेरा ध्यान
हमको तेरा ध्यान, प्राण से भी अतिप्रिय है
कर तेरा गुण गान, मुदित हो जाता हिय है
भारत-माता के ललाट की है तू बिन्दी
करें सदा कल्याण ईश तेरी हे हिन्दी।

हिन्दी! तुझको भाग से, मिले अनेक सपूत
जिनके सिर है चढ़ा, अंग्रेजी का भूत
अंगरेजी का भूत चढ़ा, जिनके सिर पर है
जिनको तेरा स्मरण मात्र होता दुःखकर है
हाथों से जो नित्य उड़ाते तेरी चिन्दी
रक्षा इनसे करे ईश तेरी हे हिन्दी!