Last modified on 16 जून 2015, at 18:36

उद्गार / मुकुटधर पांडेय

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:36, 16 जून 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकुटधर पांडेय |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे जीवन की लघु तरणी
आँखों के पानी में तर जा

मेरे उर का छिपा खजाना
अहंकार का भाव पुराना

बना आज मुझको दीवान
तप्त श्वेत बूंदों में ढर जा

मेरे नयनों की चिर आशा
प्रेम पूर्ण सौंदर्य पिपासा

मत कर नाहक और तमाशा
आ मेरी आहों में भर जा

मानस भवन पड़ा है सूना
तमोधाम का बना नमूना

कर उसमें प्रकाश अब दूना
मेरी उग्र वेदना हर जा

अय मेरे प्राणों के प्यारे
इन अधीर आँखों के तारे

बहुत हुआ मत अधिक सता रे
बातें कुछ भी तो अब कर जा

मोहित तुझको करने वाली
नहीं आज वह मुख की लाली

हृदय तन्त्र यह रक्खा खाली
अब नूतन स्वर इसमें भर जा।

-सरस्वती, अप्रेल, 1918