Last modified on 16 जून 2015, at 18:40

अधीरा आँखें / मुकुटधर पांडेय

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:40, 16 जून 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकुटधर पांडेय |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम्हारे दर्शन की आशा
हृदय में जब तक कुछ भी शेष!
हमारी आँखें बैठी हैं
अधीरा बन करके अनिमेष।

पुतलियों का आसन है डाला
छिपाकर रक्खी मुक्ता माला,
खुले दरवाजे पलकों के
पधारोगे कब हे प्राणेश!

दृष्टि चपला सी चंचल भारी
क्षितिज पर अटकी जाकर न्यारी
मार्ग में अणु भी पर्वत हो
विकल करता उसका उर देश!

सुदर्शन होंगे जब उस श्री के
सहस्त्रों चन्द्र पड़ेंगे फीके
भव्य क्या ही हाँ, बोलो तो
न होगा वह मन मोहन वेश!

-श्री शारदा, फरवरी, 1921