Last modified on 31 मई 2008, at 15:42

साँचा:KKRekhankitRachnaakaar

 रेखांकित रचनाकार
MridulKirti.jpg
डा. मृदुल कीर्ति का जन्म 07 अक्तूबर 1951 को पूरनपुर, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश में हुआ था। आप नौ उपनिषदों के हिन्दी काव्यानुवाद के लिये विख्यात हैं। इसके अतिरिक्त अष्टावक्र गीता, सामवेद का पद्यानुवाद और ईहातीत छन आपकी प्रमुख रचनाओं में से हैं।