Last modified on 4 जुलाई 2015, at 12:38

स्वतन्त्र भारत / प्रभाकर गजभिये

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:38, 4 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभाकर गजभिये |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दूसरी बार
कल जब ह्वेनसांग
स्वर्गलोक से भारत आये
वर्तमान को देखकर
वे बहुत चकराये
सातवीं सदी में जहाँ-तहाँ
अमन ही अमन था
राजा का राज होने पर भी
हिन्दुस्तान चमन था
परन्तु आज के इंडिया की
पचास फ़ीसदी जनता तो
चाह रही है खीर और हलवा-पूरी
बाक़ी बेचारी
ग़रीबी रेखा के नीचे
जीवन काट रही है,
आज़ादी का वीर सेनानी
कोने में चुपचाप खड़ा है
तो कुछ गधों (चाटुकारों) के सिर पर
विजय का सेहरा
बँधा पड़ा है— यह सब देख
स्वतन्त्रता के प्रवासी को
कुछ न सूझा— पास खड़े नेता जी से
उसने लोकतन्त्र का अर्थ पूछा
नेता जी बोले—
हमें अपनी आज़ादी पर
बहुत नाज़ है
कुछ लोगों द्वारा कुछ लोगों पर
हुकूमत करना
यही गणतन्त्र का सही राज़ है!