Last modified on 7 जुलाई 2015, at 10:46

कटी पतंग / मृदुल कीर्ति

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:46, 7 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृदुल कीर्ति |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक पतंग नीले आकाश में उड़ती हुई
मेरे कमरे के ठीक सामने
खिड़की से दिखता एक पेड़
अचानक एक पतंग कट कर
अटक गयी।
नीचे कितने ही लूटने वाले आ गए

क्योंकि
पतंग की किस्मत है
कभी कट जाना
कभी लुट जाना
 कभी उलझ जाना
कभी नुच जाना
कभी बच जाना
कभी छिन जाना
कभी सूखी टहनियों
पर लटक जाना।
टूट कर गिरी तो झपट कर
तार-तार कर देना।
हर हाल में लालची निगाहें
मेरा पीछा करती है।

कहीं मैं नारी तो नहीं?