Last modified on 15 जुलाई 2015, at 11:02

हालत ख़स्ता / सूर्यकुमार पांडेय

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:02, 15 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यकुमार पांडेय |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

टीचर जी, ओ टीचर जी
हालत मेरी ख़स्ता है
केजी-टू में पढ़ती हूँ
टू केजी का बस्ता है।

चलूँ सड़क पर, रिक्शावाला
मुझे देखकर हँसता है,
एक सवारी और लाद लो
ताने मुझ पर कसता है।

बोझ किताबों का कम करिए
बड़ी दूर का रस्ता है,
नन्हें फूलों पर क्यों रक्खा
यह भारी गुलदस्ता है?

टीचर जी, ओ टीचर जी
हालत मेरी ख़स्ता है।