Last modified on 28 सितम्बर 2015, at 10:31

वीरेंद्र मिश्र

वीरेंद्र मिश्र
Virendra Mishra.jpg
जन्म 01 अक्तूबर 1927
निधन 01 जून 1999
उपनाम
जन्म स्थान मुरैना, मध्य प्रदेश, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
गीतम, अविराम चल मधुवंती, लेखनी बेला, झुलसा है छायानट धूप में, काले मेघा पानी दे तथा शांति गंधर्व (सभी नवगीत संग्रह)
विविध
’नवगीत’ के प्रमुख हस्ताक्षर। इन्हें 'देव’ पुरस्कार एवं 'निराला’ पुरस्कार प्राप्त हुए ।
जीवन परिचय
वीरेंद्र मिश्र / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

मुक्तक संग्रह

प्रतिनिधि रचनाएँ

बाल कविताएँ