भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्मृति बच्चों की / वीरेंद्र मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब टूट चुके हैं शीशे उन दरवाजों के
जो मन के रंग महल के दृढ जड़ प्रहरी हैं
जिनको केवल हिलना डुलना ही याद रहा
मस्तक पर चिंता की तलहटियाँ हीं गहरी हैं

कोई निर्मम तूफ़ान सीढियों पर बैठा
थककर सुस्ताकर अन्धकार में ऊंघ रहा
ऊपर कोई नन्हें बादल का टुकड़ा
कुछ खोकर हर तारे को जैसे सूंघ रहा

यह देख खोजने लगता हूँ मैं भी नभ में
शायद तारों में छुपकर कहीं चमकते हों
मेरे अंतर के वे तारे शीशे जिनको
नभ के तारे चुपचाप छुपाकर रखते हों

लेकिन रजनी के प्रहार बीतते जाते हैं
उस अमर ज्योति के टुकड़े हाथ नहीं आते हैं
वे नयन लौट आते हैं ख़ाली हाथ मगर
नयनों के बिछड़े दीपक लौट नहीं पाते हैं

मैं जलता हूँ इसलिए कि मेरी आँखों में
उन दो नयनों के तारे चमका करते हैं
जो अपनी नन्हीं काया लेकर भस्म हुए
फिर भी जो मन-मस्तक में दमका करते हैं

वे फूल कि जिनके पृथक-पृथक आकर्षण थे
मुरझा भी सकते हैं- सोचा था नहीं कभी
मेरे भविष्य केंद्राकर्षण इतनी जल्दी
कुम्हला भी सकते हैं- सोचा था नहीं कभी