Last modified on 13 अक्टूबर 2015, at 21:22

तेरी कालिख / असंगघोष

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:22, 13 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=असंगघोष |अनुवादक= |संग्रह=समय को इ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वाशरी है यह
नंदन की
दमुआ की
वेकोलि की
जो धोती थी कभी
कालिख
लोडर की
सेठ की
मुनीम की
और तुम्हारी,
फिलहाल अभी बन्द है
इसका यह काम
क्योंकि अब यहाँ
नहीं है पानी।

पानी!
तेरे आब की मानिन्द
कहीं गहरे
चला गया है
रसातल में
ऐसे ही कोयला
निकालते-निकालते।

सच कहूँ
पानी तो
सभी का उतर गया है
पर तेरी
कालिख बरकरार है।

"वाशरी" व "नंदन" = दमुआ जिला छिन्दवाड़ा स्थिति वेस्टर्न कोलफिल्डस लिमिटेड की कोल वाशरी जिसमें कोयला धोया जाता है एवं वहीं पास की नंदन कोल खदान।