Last modified on 26 नवम्बर 2015, at 00:31

स्कूल / मोहिनी सिंह

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:31, 26 नवम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहिनी सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मोरल साइंस की किताब में
झूठी कहानियाँ होती है
ये मुझे मोरल साइंस पढ़ने के
पहले से पता था।
विज्ञान के एक्सपेरिमेंट का रिजल्ट मुझे
करने से पहले से पता था
पहले से जानती थी मैं कि इतिहास में
किसे महान लिखना है
और देशों राज्यों धर्मों का अस्तित्व
सबकुछ अंदर गढ़ा जा चुका था
और जानते थे ये सब मेरे साथ के तमाम बच्चे ।
पर हमें अनजान बने रहना था
अपनी जानकारी से।
इसलिए हमें दी गई
नई जिल्द में पुरानी बातें
हम चकित होते रहे
सामान्य बातों पर
और रहे सामान्य
चकित होने वाली चीजों पर।
सरल को जटिल कर सुलझाते रहे
और जटिल को सरलता से नकार गए।
चंद चीजों को कई वर्षों तक
दुहराते रहे
नामो, तारीखों, अंकों, घटनाओं की
फेहरिस्त बढ़ाते रहे
कुछ नया सीखने को बच्चे
स्कूल जाते रहे।