Last modified on 8 फ़रवरी 2016, at 12:09

बँटवारा / पल्लवी मिश्रा

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:09, 8 फ़रवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पल्लवी मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह=इ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब धरती बँटी,
तो देश हुए-
जहाँ अलग-थलग
परिवेश हुए-
देश बँटा तो राज्य हुए-
सभी लोक-रीति विभाज्य हुए-
राज्य में शहर
और शहर में गली-मुहल्ला-
इतना ही नहीं
हमने तो
बाँटा-ईश्वर-अल्ला-
हिन्दू हुए,
मुसलमाँ हुए,
हुए सिख-ईसाई-
जान के दुश्मन बन गए देखो
जो थे भाई-भाई-
मजहब बाँट कर भी हमें
सन्तोष कहाँ हुआ-
इक-दूजे के विनाश के लिए
अपने-अपने ईश्वर, खुदा और गुरु से
हम माँगने लगे दुआ-
कभी मस्जिद टूटा,
कभी मन्दिर ढहा-
कभी गुरुद्वारे में
दरिया-ए-खून बहा-
बाँटते-बाँटते
हमने दिल को भी बाँट लिया है-
मुहब्बत की जमीं को
नफरत से पाट दिया है-
जाने यह पागलपन हमें
कहाँ ले जाएगा-
विनाश की पगडण्डियों पर चलकर
आखिर
किस मुकाम ठहराएगा?