Last modified on 12 फ़रवरी 2016, at 12:44

जब / निदा नवाज़

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:44, 12 फ़रवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निदा नवाज़ |अनुवादक= |संग्रह=अक्ष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब...
सपने टूटकर
पीड़ा का रूप धरें
साँस बिखर कर
विनाश का विलाप बने
प्रकाश की कोख से
अन्धकार जन्म ले
विचार के स्रोत
रेंगते-रेंगते
सांप बनकर
डसने का प्रयत्न करें
कलम की जीभ
लिखते-लिखते
बरछी बनकर
सभ्यता के सीने को चीरे
धर्म के पेड़ पर
पाप उग आयें
देवताओं का प्रसाद
विष बनकर
गले में ही अटक जाए
तब विचार की वाणी
विवेक की वाणी
सिसक-सिसक कर
दम तोड़ती है।