धूप आज भी
उतरी थी कुएं की सीढ़ी
मेंढक टर्राने लगा आज भी
हर दिन की तरह
कुएं की रिसती दीवारों से
उठने लगी आज भी
उज्ज्वल महक
कुछ पल के बाद
धूप आज भी चढ़ी दबे पांव
कुएं की सीढ़ी
फिर से घिर गया कुआं
अँधेरे से
मेंढक कल की आशा लेकर
सो गया
और कुएं की नम-आलूद
दीवारों से
धूप के चलते ही
फिर से रिसने लगे
वेदना व्यथा के आंसू.