Last modified on 22 जून 2016, at 17:16

कृष्ण सुदामा चरित्र / शिवदीन राम जोशी / पृष्ठ 10

दीवार चमकती महलों की,
मुख दिखलाई देता था,
धन्य द्वारिका देखा जिसने,
अदभुत आनन्द लेता था |
सुन्दर सुन्दर कई बाग वहाँ,
और नगर चहुँ ओर रहे,
उनमें रंग बिरंगे खिलते,
फूल फूल चित चोर रहे |
तरह तरह के फल फूलों से,
बाग बगीचे सुन्दर थे,
कुण्डों में निर्मल नीर भरा,
कई एक वहाँ पर मंदिर थे |
तड़ाग बावली कुण्डों में,
था मोती समान स्वच्छ पानी,
आते देव सकल नहाने,
वहाँ और कई ज्ञानी ध्यानी ।