Last modified on 3 मार्च 2008, at 20:36

ठण्डे लोग / जयप्रकाश मानस

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:36, 3 मार्च 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जयप्रकाश मानस |संग्रह=होना ही चाहिए आंगन / जयप्रकाश मा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जो नहीं उठाते जोखिम

जो खड़े नहीं होते तनकर

जो कह नहीं पाते बेलाग बात

जो नहीं बचा पाते धूप-छाँह

यदि तटस्थता यही है

तो सर्वाधिक ख़तरा

तटस्थ लोगों से है


तटस्थ उपाय नहीं ढूँढते

नहीं करते निर्णय

न ही करते कोई विचार


उपाय, निर्णय या विचार

इनके बस का नहीं

ऐसे ही शून्यकाल में

तटस्थ हो जाते हैं कितने निर्मम

कितने दुर्दम


दीखते हैं कितने ख़तरनाक

ख़ुद को शरीफ़ बनाए रखने में

पृथ्वी को ज़्यादा दिनों तक

सुरक्षित नहीं रखा जा सकता