Last modified on 3 मार्च 2008, at 20:46

नदी / जयप्रकाश मानस

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:46, 3 मार्च 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जयप्रकाश मानस |संग्रह=होना ही चाहिए आंगन / जयप्रकाश मा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नदी

हमारे सपनों में गुनगुनाती है अंतहीन लोगगीत

गीतों में गमकते हैं

कछारी माटी वाले हमारे सपने

पहुँचाती है पुरखों तक

अंजुरी भर कुशलक्षेम

दोने भर रोशनी


हमारी बहू-बेटियों की मनौतियों की

निर्मल चिट्ठी के लिए

जनम-जनम बनती है डाकिया

पूछती फिरती है सही-सही पता

बाधाओं के पहाड़ लाँघकर

नदी अन्न के भीतर पैठकर पहुँचती है

हमारे जीवन में

अथाह उर्जा के साथ


सभी के काम पर गुम हो जाने के बाद भी

बच्चों के आसपास रहती है कोई

तो

वह नदी ही है माँ की तरह

हमारे बच्चे अनाथ हुए बिना

रचते रहेंगे दोनों तटों पर गाँव

गाँव की दुनिया में मेले

जब तक उमड़ती रहेगी नदी

उनमें सतत