Last modified on 4 जुलाई 2016, at 02:02

ऊषा काल / श्रीनाथ सिंह

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:02, 4 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीनाथ सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चिड़ियाँ बोलीं, हिलीं लताएँ लगी झूमने तरु शाखाएं
पूर्व दिशा में रहे न तारे।
ऑंखें खोलो बोलो प्यारे
लगी चटखने चटचट कलियाँ
मह मह महक रहीं हैं गलियां
दुहते हैं ग्वाले गड़ गायें।
बहती हैं स्वर्गीय हवाएं
आँखों पर आयी अलसानी,
थकी हुई है निद्रा रानी।
रात तुम्हारी कर रखवाली,
जागो, अब है जाने वाली
चंदा की मुस्कान निराली,
तारों भरी गगन की थाली
बाग बगीचों में आ बिखरी
फूलों की क्या रंगत निखरी
मांग रही भर, उषा निराली
पूरब में फैली है लाली
अब न रहा है बहुत अँधेरा
उठो आ गया पुनः सवेरा