Last modified on 3 मार्च 2008, at 21:22

अमरस / जयप्रकाश मानस

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:22, 3 मार्च 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जयप्रकाश मानस |संग्रह=होना ही चाहिए आंगन / जयप्रकाश मा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बसंती काकी की माँ

आती है जब कभी गाँव

सभी बहुओं को

हो जाती है ख़बर

सुधियों के आधे फटे आधे साबुत पन्ने पर

उभर आता है

माँ का असीम और अपरिमापित दुलार

बीते दिनों

कई दिनों की घनघोर बारिश के बाद

आँगन तक उतर आई

सूर्य-किरणों की मानिंद

वे चाहती है

सुधियाँ न सही

बसंती काकी की माँ के आने की ख़बर

हमेशा-हमेशा के लिए

बगर कर रह जाए

जैसे जंगली फूलों की गंधवाली हवा

जैसे भरी दोपहरी सुनसान रास्ते में किसी चिड़िया की बोल


जानते हैं आप

यह ख़बर

कोई नहीं

बसंती काकी की माँ का लाया हुआ अमरस ही बाँटता है