Last modified on 5 जुलाई 2016, at 07:34

ढेंचू-ढेंचू / सुशान्त सुप्रिय

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:34, 5 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुशान्त सुप्रिय |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हम भी अच्छे, तुम भी अच्छे
दोनों अच्छे, ढेंचू-ढेंचू

जो भी हम-सा राग अलापे
वह भी अच्छा, ढेंचू-ढेंचू

मेरा खूँटा, मेरी रस्सी
यही है दुनिया, ढेंचू-ढेंचू

हम भी गदहे, तुम भी गदहे
जग गदहामय, ढेंचू-ढेंचू

यदि तुम हिन-हिन करते हो तो
तुम घटिया हो, ढेंचू-ढेंचू