Last modified on 21 अगस्त 2016, at 10:29

हाय चील / समीर वरण नंदी / जीवनानंद दास

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:29, 21 अगस्त 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जीवनानंद दास |अनुवादक=समीर वरण नं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हाय चील, सुनहले डैने की चील, इस भीगे मेघ की दुपहरी में
रो-रो और उड़ो नहीं तुम धानसीढ़ी नदी के आसपास...
तुम्हारे गले स्वर में बेंतफल-सी उसी म्लान आँख याद आती है
उसकी, जो किसी राजकन्याओं की तरह रूप धरे पृथ्वी से दूर चली गयी है
फिर, क्यों लाते हो बुला? जी को कुरेद कौन चाहता है घाव जगाना
हाय चील, सुनहले डैने की चील, इस भीगे मेघ की दुपहरी में
रो-रो उड़ो नहीं, तुम धानसीढ़ी नदी के आसपास...