Last modified on 10 सितम्बर 2016, at 21:16

चाह / बीरेन्द्र कुमार महतो

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:16, 10 सितम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बीरेन्द्र कुमार महतो |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अपना गांव भी अब तो
नहीं लगता अपना,
उजाड़ और विरान
हर तरफ
सिर्फ बंजर ही बंजर
पड़े हैं सारे के सारे खेत,
बूढ़ी दादी भी अब तो
नहीं सिझाती धान
हुआ करती थी कभी वो
सुनी खलिहानों की शान,
खाली-ढंगढंग पडें हैं
सारे के सारे बासन-बर्तन
चुल्हें पर भी
नहीं दिखते ताव
पातुर विहिन हो गया अब तो
सारा का सारा गांव बेजान,
चरॅंई चुरगुनों की चहचहाहट
भगजोगनियों की जगमगाती बती
नहीं दिखाई देता अब तो
बूढ़ी दादी की हाथों में
बॉंस की प्यारी लाठी,
नहीं देता सुनाई अब तो
फिकड़ों की आवाज
बूढ़ी दादी की
बेजान काया-सवांग में
बची है अब भी
पथराई टिमटिमाती खुली आँखों में
जीने की चाह... जीने की चाह...!