Last modified on 21 अक्टूबर 2016, at 01:51

हम तुम में डूब जाते / रामस्वरूप 'सिन्दूर'

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:51, 21 अक्टूबर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामस्वरूप 'सिन्दूर' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हम तुम में डूब जाते, तुम हम में डूब जाते!
सागर जहान-भर के, शबनम में डूब जाते!

कुछ दूसरी न होती संयोग की कहानी,
आंसू से बच निकलते संगम में डूब जाते!

हम जो हैं वो न होते, आंसू जो ये न होते,
सागर की उम्र पा-के उदगम में डूब जाते!

आंसू जो अर्चना से ऊबे, तो मय उठा ली,
गहरे ही डूबना था सरगम में डूब जाते!

‘सिन्दूर’ रुढियों से रिश्ता न तोड़ देते,
इस क्रम में डूब जाते, उस क्रम में डूब जाते!