Last modified on 21 अक्टूबर 2016, at 01:51

वे क्षण / रामस्वरूप 'सिन्दूर'

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:51, 21 अक्टूबर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामस्वरूप 'सिन्दूर' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वे क्षण भूल नहीं पाता हूँ!

दर्पण-से निर्मल सरवर में
नील कमल-सी तू तिरती थी,
लहर उठाते इस करतल को
चूम-चूम लोचन भरती थी,
नीर विचुम्बित उन अधरों का
कम्पन भूल नहीं पाता हूँ!

कंगन डाल दिया था जल में
डुबकी मार उठा लाने को,
समय पड़े तो तू प्रस्तुत थी
सागर के तल तक जाने को,
वे मृदु वचन और वह तेरा
कंगन भूल नहीं पाता हूँ!

तूने इन भीगे चरणों को
उच्छवासों में बांध लिया था,
कोई करुण गीत गाने को
अपने कवि को विवश किया था,
तेरी जल-पूरित अंजलि का
अर्चन भूल नहीं पाता हूँ!