Last modified on 21 अक्टूबर 2016, at 03:26

मकसद / सपना मांगलिक

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:26, 21 अक्टूबर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सपना मांगलिक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

छूट गिरफ्त बादलों की सूरज
बैचैन रौशनी फैलाने को
बदल भी तो करते हैं श्रम
रिमझिम बूँदें बरसाने को
धरा आतुर सीने पर अपने
फसल हरी उगाने को
नभ टंकरित करता है ध्वनि
ऊर्जा देती हमको अग्नि
जल से सबको प्राप्त जीवन
करे प्राणों का संचार पवन
इंसान ,जानवर, पेड़ -पौधे सारे
गृह –उपग्रह, चाँद और तारे
करें कर्म निरंतर ,निर्धारित हद
जुटे रहते करने को पूरा
अपने होने का मकसद