Last modified on 23 जनवरी 2017, at 12:56

यह मत सोचो किस क्षण हम छूट गये / प्रमोद तिवारी

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:56, 23 जनवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद तिवारी |अनुवादक= |संग्रह=म...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भावुकता को
टुकड़ों में पाओगे
जब कभी
हकीकत से टकराओगे
जाओ
जैसे भी हो
आगे जाओ
यह मत सोचो
किस क्षण हम छूट गये

तुम गंध
तुम्हारा हमसे क्या नाता
हम तो पंखों पर
पर्वत ढोते हैं
निर्धन के सपनों के
मूल्यांकन में
निष्कर्ष नहीं
बस आँसू होते हैं
क्षमताओं के घेरे में
बंधे हुए
कैसे कोई अम्बर का
भाल छुए
यह सत्य सहा है
जब से प्राणों ने
मेरे बिम्बों से
दरपन रूठ गये
तुम चित्र हमेशा कहते आये हो
मेरी आड़ी तिरछी
रेखाओं को
फिर भी यह कथा
अधूरी रहनी है
हम लांघ न पायेंगे
सीमाओं को
ऐसा भी नहीं
तुम्हें हम भूलेंगे
या अन्य कोई
ऊंचाई छू लेंगे
हम नित्य कहेंगे
भीगी पलकों से
फिर भोर हुई
फिर सपने टूट गये