Last modified on 1 फ़रवरी 2017, at 22:58

सरस्वती वंदना / श्वेता राय

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:58, 1 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्वेता राय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGee...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वागेश्वरी रागेश्वरी सिद्धेश्वरी मृगलोचनी।
आ कंठ में मेरे बसो हे मात वीणा पाणिनी॥

तुम ज्ञान हो व्यवहार हो तुम हो ऋचा इक पावनी।
तुम से सकल ये सृष्टि है तुम हो घटा मनभावनी॥
सुंदर सुकोमल श्वेतवसना उज्जवला मृदुभाषिणी।
आ कंठ में मेरे बसो हे मात वीणा पाणिनी॥

तुम निर्मला हो पंकजा हो वेद की हो स्वामिनी।
तुम गीत हो तुम छंद हो तुम हंस की हो वाहिनी॥
हे गौरवर्णा! तुम सुभागी शांतिप्रिय तेजस्विनी॥
आ कंठ में मेरे बसो हे मात वीणा पाणिनी॥

हो बाँसुरी में तान बनकर शंख में भी वास है।
तुमसे जगत में माँ सदा से खिल रहा मधुमास है॥
भण्डार हो तुम सद्गुणों की मोद बुद्धि दायिनी।
आ कण्ठ में मेरे बसो हे मात वीणा पाणिनी॥