Last modified on 15 फ़रवरी 2017, at 17:51

झबला / रमेश तैलंग

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:51, 15 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह=मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

छोटे-से भैया का छोटा-सा झबला।

झबले को अम्माँ ने घर पर बनाया,
झबले में गोटा सुनहरा लगाया,
झबले को भैया पर खूब सजाया,

छोटे-से भैया का छोटा-सा झबला।

झबला हुआ मैला, धोया-धुलाया,
छत पर लगी अलगनी पर सुखाया,
छत पर सुखाकर फिर खाना बनाया,

छोटे-से भैया का छोटा-सा झबला।

तेज हवा का तभी झोंका आया,
झबले को झटके से ऊपर उड़ाया,
झबले ने घर-घर का चक्कर लगाया,
झबला उड़ा तो फिर वापस न आया।

छोटे-से भैया का छोटा-सा झबला।