Last modified on 16 फ़रवरी 2017, at 11:20

महँगे खिलौने / रमेश तैलंग

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:20, 16 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह=मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रहने दो, रहने दो महँगे खिलौने,
जेब पर अपनी ये भारी पडेंगे।
इनसे भले हैं ये मिट्टी के घोड़े,
इन पर ही अब हम सवारी करेंगे।

छोटे हैं, फिर भी हम इतना समझते,
कैसे गिरस्थी के खर्चे हैं चलते,
जिद की जो हमने तो पापाजी अपने
न चाहते भी उधारी करेंगे।
रहने दो, रहने दो महँगे खिलौने,
जेब पर अपनी ये भारी पडेंगे।

मिट्टी के घोड़े हैं थोड़े पुराने,
पर कितने मन से दिए हमको माँ ने,
घरभर से छिपके, दुख-सुख में इनसे-
हम मन की बातें सारे करेंगे।
रहने दो, रहने दो महँगे खिलौने,
जेब पर अपनी ये भारी पडेंगे।