Last modified on 16 फ़रवरी 2017, at 14:45

मेरा छाता / प्रकाश मनु

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:45, 16 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=बच्च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरा खूब रँगीला छाता,
सैर कराने को वर्षा में
है तैयार, छबीला छाता!

जब लेकर जाता हूँ बाहर
बन जाता है यह छोटा-सा घर,
इतना प्यारा, इतना सुंदर
जैसे हँसता नीला अंबर।

तेज हवा में तनकर रहता,
होता कभी न ढीला छाता!

सचमुच है यह सच्चा साथी
संग-संग चलता है दिन-राती,
तेज धूप हो या हो पानी
साथ निभाता है यह मानी।

मुझे भीगने कभी न देता,
चाहे खुद हो गीला छाता!