मेरा भैया गोल-मटोल,
मीठे-मीठे उसके बोल।
उसने है एक चिड़िया पाली,
नाम रखा है उसका डॉली।
डॉली के संग वह गाता है,
डॉली के संग हँसता है,
पता नहीं है, किधर किताबें,
पता नहीं कहाँ बस्ता है!
मेरा भैया गोल-मटोल,
मीठे-मीठे उसके बोल।
उसने है एक चिड़िया पाली,
नाम रखा है उसका डॉली।
डॉली के संग वह गाता है,
डॉली के संग हँसता है,
पता नहीं है, किधर किताबें,
पता नहीं कहाँ बस्ता है!