Last modified on 8 मार्च 2017, at 22:35

ज़मीन / कुमार कृष्ण

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:35, 8 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पेड़ जब भी होते हैं तबदील
मिठाई में
वे अपने बीज समेत बाँटते हैं
ज़मीन की मिठास
मैं लाल-पीले सेब को टुकडों में काटकर
चखता हूँ ज़मीन का स्वाद
वह पहले मीठी
बाद में खट्टी लगती है
अपना स्वाद बदल रही है ज़मीन।

दरख़्तों की टहनियों पर जिन्दा है
ज़मीन का रंग
आदमी की जीभ पर
ज़मीन का स्वाद
यह फलों की गुठलियों पर
बात करने का दिन है
ज़मीन की तकलीफ़ में
शामिल होने का दिन
हम पेड़ों की मार्फत
ज़मीन की खटास पर बात करेंगे।