Last modified on 15 मार्च 2017, at 13:21

गंध के हस्ताक्षर / योगेन्द्र दत्त शर्मा

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:21, 15 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेन्द्र दत्त शर्मा |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उतरे नभ से भीगे सपने
होकर हरे-हरे!

हवा भीगते पत्तों की
जब खोल गई पर्तें
सूखे मौसम ने बांचीं
अनुबंधों की शर्तें
मन पर होने लगे, गंध के
हस्ताक्षर गहरे!

बांस-वनों में सौरभ की
गगरी-सी औंध गई
सूने मन में अनजानी
बिजली-सी कौंध गई

चंदन-वन के सीमांतों से
खुले घने पहरे!

ओस ऋचाओं-सी आ-आकर
सांसों पर बिखरी
प्राणों की मधु-कल्प शृंखला
और अधिक निखरी

बनजारे-से दिवस, सुबह के
तट पर आ ठहरे!