Last modified on 17 मार्च 2017, at 11:00

अलमस्त हूं / विष्णुचन्द्र शर्मा

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:00, 17 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विष्णुचन्द्र शर्मा |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नदी
का कोई
पर्याय नहीं बचा है
जीवन में।

फिर भी
मैं
नदी में तैरते हुए
गहरी डुबकी लगा कर भी
नदी नहीं
बना हूँ।

मेरे कमरे की
कटी-पिटी धूप से
साबुत
और बड़ी है
यहाँ की धूप!

जरूर यह
आकाश की धूप
अलमस्त है

धूप को
आकाश
पाट नहीं
सका है
मैं
वही अलमस्त धूप हूँ।

-पारी, 17.7.2009