Last modified on 21 मार्च 2017, at 10:51

रेडियो / देवेंद्रकुमार

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:51, 21 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवेंद्रकुमार |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तटस्थ
निरपेक्ष
रेडियो बज रहा था-
बिखरे थे पंख

तने फट रहे थे
सड़क चौड़ी होगी
प्रगति रथ के लिए।

तू मेरा प्यारा सजन
तुन तुन तुन
अस्पताल के बाहर
खून सूख गया,
अंदर विषाक्त ग्लूकोज
अनेक प्राण पी चुका
बैठे हैं पुल पर
डूबी झोंपड़ियों वाले
छक्का-चौका
दर्शक पचास हजार
चौराहे पर
अनावरण
आदमकद महानता का
पचासवीं बार।

डगमग टांगों पर
पेट का वहम संभाले
दो बच्चे-
‘एक पैसा मिल जाए बाबू’
आओ चलें बादलों के पार

तटस्थ
निरपेक्ष
रेडियो बज रहा था
आओ खबरें सुनें।