Last modified on 30 मार्च 2017, at 10:37

श्मशान बाजार / कर्मानंद आर्य

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:37, 30 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कर्मानंद आर्य |अनुवादक= |संग्रह=अ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कोई न कोई खरीद रहा होगा
कोई न कोई बेच रहा होगा
किसी हरवाहे की मूंठ

कहीं न कहीं जल रही होगी
सखुए की हरी पत्तियां
कोई न कोई पका रहा होगा
चिता पर चावल

यह देश है जिसमें रहते हैं
बहुत सारे लोग
सिर्फ छब्बीस रूपये के मुवावजे में मरते हुए

बहुत सारे लोग जो निकल पड़ते हैं
मौत की तलाश में
बिना बीमा सत्ताईसवीं मंजिल पर
जिनके पावों में शनीचर
दिनरात भागता है

यह एक बाजार है
जहाँ हर गरीब की कीमत तय है
कोई एक है जो मंत्र पढ़ रहा है
कोई एक जो जला रहा है काया

एक कोई और जो देख रहा है
भूख और आग को जलते हुए

यह बाजार है यहाँ कम से कम
मरने की बाते नहीं हो सकती
बस हरवाहे की मूठ
काठ की जगह लोहे की हो जाए