Last modified on 30 मार्च 2017, at 11:04

हत्यारे / कर्मानंद आर्य

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:04, 30 मार्च 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ललाट पर टीका
मुंह में पान
हाथ में कलावा
क्या लगता है तुमको
इक्कीसवीं सदी की जनता इतनी मूर्ख है
कि तुम्हारे बरगलाने से हो जायेगी कुंयें का मेंढक
टपके हुए लार में कूदकर दे देगी जान
हो जायेगी चुप
समय बदल रहा है
इक्कीसवीं सदी के बच्चे
जब बाइसवीं सदी में बात करेंगे
वे अपने बच्चों को बताएँगे
यह देश
मदारियों का देश था
यह देश भिखारियों का देश था
इस देश में अन्नों के कोठार भरे हुए थे
इस देश में सुख और समृद्धी थी
व्यवसाय था
वे जरुर बताएँगे, यह सब
वे बतायेंगे कि
कुछ लोग सिर्फ इसलिए नही पढ़ पाए
कि उनके मुँह में नहीं था पान
माथे पर टीका
हाथ में कलावा
वे नहीं बढ़ पाए आगे
क्योंकि उनके पैरों पर कील ठोंक दी गई
उनके कानों में डाल दिया गया गरम पानी
उन्हें धीमा जहर दिया गया
वे बताएँगे
उन लोगों की कथा
जो बिना हथियारों के हत्यारे थे
और देश को दीमक की तरह चाट रहे थे