Last modified on 12 अप्रैल 2017, at 12:14

अंतर्बोध / मंजुश्री गुप्ता

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:14, 12 अप्रैल 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मंजुश्री गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कोशिश करती हूँ
हर पल को जीने की
हर पल से थोड़ी सी -
खुशियों की चोरी की
मगर होता है
अक्सर ऐसा क्यों ?
कई पल दे जाते हैं
दर्द का
उमड़ता घुमड़ता एहसास
खुद से प्रश्न करती हूँ
उत्तर मिलता है-
कहाँ बनाया है
हर पल को मैंने अपना
वो तो गिरवी है
औरों के पास
नियंत्रण नहीं
मेरा किसी पर
इसलिए मिलते हैं
घात प्रतिघात
ख़ुशी के लिए औरों पर
निर्भर न बन
सूरज की तरह न सही
दीप सी जल
उर्जा और ख़ुशी का
अजस्र स्रोत तो है
स्वयं के ही पास!