बिजुलियाँ लुटाती हीरे-मोती बाँहों में बर्फ़ की नदी सोती। शहरों में और सभी होता है, सिर्फ़ — एक चाँदनी नहीं होती।