Last modified on 27 मई 2017, at 16:49

तुम्हारी परिभाषा / ब्रज श्रीवास्तव

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:49, 27 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रज श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उजला चेहरा दिखता है जैसे ही
अंधेरे की तरह का काफ़ूर हो जाती हैं और बातें

सोचता हूँ इतनी शांत है तुम्हारी हर प्रस्तुति
गरिमा इस तरह बैठी है
जैसे चट्टान पर हो कोई हंस

बोलना बहुत सोच समझकर
और हंसना जैसे प्रकृति ही मना रही हो कोई उत्सव
सोचने विचारने का अद्भुत सा संतुलन
वह कितना कठिन समय था और तुमने किया उसे सरल

आग्रहों को स्वीकार करना
बड़े लोगों की तरह
जैसे यह सब होता ही है यह सोचकर नज़रअंदाज करना गुस्ताखियां

बहुत मीठा प्यार करना
शुभकामना करते रहना बरहमेश
मेरे दिखाई ना देने पर
अंदर ही अंदर रहना बेचैन
ये तुम्हारी परिभाषा की कुछ बातें हैं
जो सिर्फ मेरे लिए मानीख़ेज हैं