Last modified on 26 जून 2017, at 18:11

माँ-1 / रंजना जायसवाल

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:11, 26 जून 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

धूल पर
लकीरें खींचकर
खेलती थी मैं
सखियों के साथ
इक्कट-दुक्कट
गोटियाँ...

और माँ डाँटती थी -
लड़कियाँ खेलती नहीं
माँजती हैं बरतन
फूँकती है चूल्हा
लगाती हैं झाडू
पछींटती हैं कपडा़

मैं रोती और सोचती
बहुत अन्याय हो रहा है
मुझ पर...

आज
बेटी को सिखाते
घर का काम
माँ याद आती है...