Last modified on 28 जून 2017, at 18:22

बेटियाँ / रंजना जायसवाल

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:22, 28 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह=ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

माँ
बचपन में
सुनाया करती थी
पुरुषों की बेवफाई के किस्से
ताकि बेटियाँ
प्रेम न करें
माँ किशोर- वय में ही
कर देती थी शादियाँ
बेटियाँ
ऊँच-नीच न करें
माँ सुनाती रहती थी
सतियों के किस्से
कि बेटियाँ
पति को परमेश्वर समझें
और उसके बेटों का
सिर ऊँचा रखें।