Last modified on 29 जून 2017, at 09:23

प्रेम 1 / सोनी पाण्डेय

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:23, 29 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सोनी पाण्डेय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम देखते हो अपलक
मुझे उस क्षण
जब प्यास से अधिक भूख बढती है
भूख का भूगोल जैविक है
प्यास का इतिहास भौतिक
चलो, मैं बुरा नहीं मानूँगीं
ये जानकर की तुम्हारी भूख
बाँधती है तुम्हें मुझसे
मैं मुग्ध हो जाती हूँ तुम पर
जब अपलक निहारते हुए तुम्हारी पनियायी आँखें कह देती हैं
विनम्र आग्रह स्वीकार होता है
जानते हो
ये याचना है भूख की स्नेहील
आओ! तुम्हारी भूख का स्वागत है