Last modified on 3 जुलाई 2017, at 17:53

बाज़ार-4 / रंजना जायसवाल

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:53, 3 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह=ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बाजार में
नन्हें पौधे
अपनी जमीन
बंधु-बांधवों से अलगाए गए
उदास पौधे
खरीदार को आते देख
पीले पड़ जाते
छूने पर सिकुड़ जाते
मोलभाव करने पर
एक-दूसरे से लिपट जाते
सुकुमार पौधे
सिर हिला-हिलाकर कर रहे हैं
बेचे जाने का विरोध
निर्बल-निरुपाय पौधे