Last modified on 3 जुलाई 2017, at 22:48

भूखा बच्चा / रंजना जायसवाल

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:48, 3 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह=ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज कक्षा में
पूछ बैठा’मिस’ से –
‘एड्स कैसे हो जाता है’
एक जोरदार थप्पड़ पड़ता है
उसके बाएँ गाल पर
सहमा बच्चा घर लौटकर
माँ से करता है फिर वही सवाल
कि एक और थप्पड़ पड़ता है
उसके बाएँ गाल पर
भरा बैठा है बच्चा
कि काँप उठता है पिता की दहाड़ से
-‘क्या-क्या सीख रहा है आजकल नालायक!’
पिता उठाते हैं हाथ
कि चीख पड़ता है बच्चा
-‘अगर इतना ही गलत है यह सवाल
तो क्यों शहर में मीलों तक
तख्ती उठवाए नारे लगवाए गए मुझसे
एड्स दिवस पर’
अब बच्चा चुप था
पिता के माथे पर बल था